गुमला, जनवरी 4 -- भरनो । भरनो थाना और ब्लॉक चौक के समसेरा रोड के पास रविवार को एनएच-43 पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने किया। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को रोक कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।इस दौरान बाइक चालकों को थाना प्रभारी द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर समझाया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फूल देकर छोड़ा जा रहा है,लेकिन अगली बार बिना हेलमेट या नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान काटते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान एसआई मंटू चौधरी, अजय गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...