गुमला, जनवरी 19 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अरुण कुमार सिंह और प्रमुख पारसनाथ उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यशाला में लाभार्थियों को योजना के तहत पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि योजना के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को कोलैटरल फ्री क्रेडिट, स्किल ट्रेनिंग, आधुनिक टूल्स, डिजिटल ट्रांजैक्शन पर प्रोत्साहन तथा मार्केट लिंकेज सपोर्ट प्रदान किया जाता है।एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि चयनित लाभार्थियों को पांच-सात दिनों का कौशल प्रशिक्षण, पांच सौ रूपये प्रतिदिन स्टाइपेंड, प्रशिक्षण उपरांत 15हजार का टूलकिट ई-वाउचरव पीएम ...