गुमला, सितम्बर 19 -- भरनो। प्रखंड सभागार में ग्रामसभा के अधिकार और दायित्व विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर और प्रमुख पारसनाथ उरांव ने प्रखंड के ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।बीडीओ ने प्रशिक्षण के दौरान पेसा कानून के तहत ग्रामसभा को प्राप्त अधिकार और ग्राम प्रधानों की भूमिका की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बंधना उरांव, ललित उरांव, दिनेश उरांव, तेतरा उरांव सहित अन्य ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...