गुमला, जनवरी 21 -- भरनो। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह व सीओ अविनाश कुजूर की संयुक्त अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की समय सारिणी तय की गई।निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा। साथ ही नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम में भी झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8.30 बजे झंडोत्तोलन होगा। वहीं भरनो थाना व करंज थाना में सुबह 9.15 बजे तथा प्रखंड स्तरीय स्टेडियम में 10.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भी निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।बैठक में एमओ अंशु...