गुमला, जुलाई 13 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के तुरीअम्बा चेटो गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर जीवन उरांव ने शुक्रवार देर शाम घर की छत में लगे बांस की बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जीवन पिछले कई महीनों से माता-पिता से बाइक खरीदने की जिद कर रहा था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जब परिजनों ने बाइक नहीं खरीद पाने की बात कही, तो वह गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाया। फांसी लगाने के दौरान बांस की बल्ली टूट गई। जिससे वह नीचे गिर गया और घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...