गुमला, दिसम्बर 22 -- भरनो। भरनो थाना के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे तीन हाइवा को पकड़ा है। इस संबंध में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि तीनों हाइवा के पास बालू का चालान मौजूद था,लेकिन निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया था। चालान के अनुसार बालू लोडिंग की सीमा पांच सेफ्टी थी,जबकि जांच के दौरान सात सेफ्टी बालू लोड पाया गया।ओवरलोडिंग को गंभीर मानते हुए खनन विभाग की ओर से तीनों हाइवा के चालक व वाहन मालिक के खिलाफ भरनो थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...