गुमला, नवम्बर 5 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रसाद आयुर्वेदिक क्लिनिक कुदरा के तत्वावधान में बुधवार को करंज पंचायत के तेतरबीरा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी मनोज सिंह की पहल पर आयोजित इस शिविर में सौ से अधिक मरीजों ने नाड़ी परीक्षण विधि से जांच कराई। आयुर्वेदाचार्य डॉ. एलबी प्रसाद ने बीपी, शुगर, गठिया, साइटिका और चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की तथा अधिकांश मरीजों को नि:शुल्क दवाएं प्रदान कीं। डॉ. प्रसाद ने बताया कि गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या कई बीमारियों की जड़ हैं। उन्होंने लोगों को संतुलित आहार और नियमित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में उदय कुशवाहा,गोपाल सिंह सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...