बिजनौर, अक्टूबर 3 -- शुक्रवार को भरत मिलाप की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकली गई। भगवान श्री रामचंद्र 14 वर्षों का वनवास काटकर अपने नगर अयोध्या आए एवं भारत जी से उनका मिलाप हुआ। शोभायात्रा में 15 झांकी, तरह-तरह की 11 बग्गी, 2 घोड़े, बैंड बाजा आदि थे। जुलूस को सफल बनाने मे नगर के गणमान्य लोग एंव कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह त्यागी, मंच प्रबंधक राजपाल सिंह प्रजापति, महेंद्र कुमार शर्मा, प्रबंधक सुनील शर्मा, महेंद्र,रवि, अमर सिंह वर्मा, पप्पू पंडित जी प्रमुख रहे।शोभायात्रा का कुंवरपृथ्वीराज सिंह की रियासत में शोभायात्रा का स्वागत हुआ। नगर में दुकानदारों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड,मुर्गा मार्केट, जुमरात का बाजार, गुरुद्वारा, शिवाजी मार्केट, सब्जी मंडी, ठाक...