बिजनौर, अक्टूबर 3 -- नगर में रामसेवक मंडल श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर में श्रीराम-भरत मिलाप की शोभायात्रा बैंडबाजे और सुंदर झांकियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के रामलीला मैदान पहुंचकर श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। शुक्रवार की देर शाम नगर के सरगम टाकीज से ऋषि मुनियों के साथ भरत, शत्रुघ्न, तीनो माताएं रथ पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ अपने भाई श्रीराम और लक्ष्मण से मिलने के लिए सालों इमली, ढाली बाजार, नेहरू मूर्ति होते हुए मंडी कोटला पहुंचते हैं। श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ रामलीला मैदान से चलकर मंडी कोटला स्थित श्री हनुमान मंदिर पर पहुंचते हैं। जहां भाइयों का मिलन हुआ। भाइयों के मिलन के बाद सभी रामलीला मैदान पहुंचे। रामलीला मैदान में मंच पर मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु श्रीराम का राज तिलक किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अ...