कन्नौज, सितम्बर 27 -- तालग्राम, संवाददाता। सलेमपुर गांव की ऐतिहासिक रामलीला मंचन में शुक्रवार को रात भरत मिलाप का प्रसंग अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया गया। चित्रकूट की पवित्र धरती पर आधारित इस प्रसंग में भाइयों के बीच त्याग, प्रेम और धर्मनिष्ठा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंचन के दौरान कलाकारों की भावपूर्ण अदायगी और संवादों ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया। रामलीला चित्रण में अयोध्या से भरत, प्रभु श्रीराम को वनवास से वापस बुलाने चित्रकूट पहुंचे। भरत ने राम के चरणों में गिरकर आग्रह किया कि वे अयोध्या लौटकर राजगद्दी संभालें। यह दृश्य देखते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। दर्शकों की आंखें भावुक हो उठीं। श्रीराम ने पितृ आज्ञा और धर्मपालन को सर्वोपरि बताते हुए अयोध्या लौटने से इनकार कर दिया और भरत को समझाया ...