मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। केजीके कॉलेज स्थित कात्यानी शिव मंदिर पर राम कथा का आयोजन हो रहा है। कानपुर से आए पंडित अनिल शास्त्री के मुख से प्रवचन किया जा रहा है। रविवार को श्री राम और परशुराम में संवाद हुआ, जिसमें कथावाचक ने बताया कि लक्ष्मण बहुत क्रोधित हुए तथा माता कैकई ने महाराज दशरथ से अपने दोनों वचनों का पालन करने को कहा, जिसमें भरत को राजगद्दी और राम को 14 वर्ष का वनवास मांगा। राजा दशरथ ने कहा राम को वनवास ना देकर तुम और कोई वचन पूरा कर लो माता कौशलिया ने सीता को समझाया कि तुम भी अपने स्वामी के साथ वन को प्रस्थान करो। इस अवसर पर हरीश दुबे ,महंत देवेंद्र शर्मा, मोनू पंडित ,ठाकुर चंद्रप्रकाश सिंह ,विनय ठाकुर ,राज कपूर ,पंडित त्रिलोकी नाथ,शालिनी शर्मा ,डॉक्टर मृदुल दुबे ,मीनू ठाकुर नीलम कपूर ,कमलेश शर्मा आदि मौजूद रही।

हिंदी ...