रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 27 -- श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित रामलीला में रविवार रात भरत मिलाप का मंचन किया गया। इस दौरान भरत और श्रीराम के मिलाप को देखकर दर्शक भावुक हो गए। भरत द्वारा अपने भाई राम के प्रति प्रेम को देखकर दर्शकों की आंखें भी छलक गई। मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे में आयोजित रामलीला में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं। रविवार रात भरत-मिलाप का मंचन किया गया। एक ओर पिता की आज्ञा पाकर श्रीराम का वन जाना और दूसरी ओर अपने भाई से अटूट प्रेम करने वाले भरत भाई से मिलने अयोध्या से रोते विलखते हुए वन में पहुंच गए। जहां उन्होंने अपने भाई राम से मिलन किया और उनसे अयोध्या की पुरी व्यथा सुनाई। भरत द्वारा राम को वापस आने का काफी आग्रह किया गया किंतु राम ने पिता की आज्ञा को सर्वोपरि ...