मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री राम हनुमान मंडल के तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव सह 53वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 31 मार्च से होगा। इसके लिए श्री राम हनुमान मंडल के सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से श्याम सुंदर भरतिया को संयोजक बनाया गया। समिति के महामंत्री राजेश बंका ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 41 घंटे का अखंड ज्योत जलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...