खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भरखण्ड थाना को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करायी जाएगी। यह बातें बुधवार को भरखण्ड थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी राकेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण के कारण पुलिस बल की कमी हुई है। शीघ्र ही अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनिय है कि भरतखंड थाना में अभी थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी, एस आई मो फिरोज, एस आई अर्जुन प्रसाद के अलावे मात्र तीन होम गार्ड के जवान है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था, सड़क गश्ती, रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती और ओडी संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...