गौरीगंज, जुलाई 8 -- जगदीशपुर। संवाददाता दो लाख रुपए की मांग को लेकर ससुराली जनों ने पहले तो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब विवाहिता ने न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा दायर कर दिया तो इससे नाराज पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह के विरुद्ध केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के निहालगढ़ चकजंगला निवासी सैयद मो. सलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री अल्फिसा बानो का निकाह 17 अगस्त 2019 को शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन निवासी नदीम अहमद पुत्र नफीस अहमद के साथ हुआ था। वर्तमान में पुत्री के ससुरालीजन लखीमपुर जिले में रहते हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही अल्फिसा के पति, ससुर, सास, देवर बहनोई आदि दहेज से संतुष्ट नहीं थे। जो उनकी पुत्री को दहेज में दो...