अररिया, दिसम्बर 28 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र में कोहरे व ठंड का कहर जारी है। शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और सर्द हवा चलती रही। इस कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया। वही गिरते तापमान के बीच भीषण ठंड से पूरे इलाका कांप उठी है। शनिवार को सुबह से ही सर्द हवाएं तेज हो गई। आसमान मे छाए बादल के बीच सूर्य ढके रहे। दिन भर सूरज न निकलने से गलन और ज्यादा बढ गई। इस बीच दिन भर तेज पछिया हवा भी चलती रही। हालांकि शुक्रवार की शाम से ही ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई थी। जो शनिवार सुबह और तेज हो गई। बादल छाए रहने से दिन भर सूरज नहीं निकला। इस बीच कडाके की ठंड के चलते लोग या तो रजाइयों में दुबके रहे या अलाव तापकर ठंड से बचाव की कोशिश करते दखे। ठंड इतनी विकराल कि इसका असर इस कदर देखा गया कि क्षेत्र के कई इलाकों मे लोग अपने घर के स...