अररिया, अगस्त 31 -- भरगामा, हिन्दुस्तान टीम भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में एक निजी कर्मी से अनाज वितरण में हस्तक्षेप से जनवितरण विक्रेताओं में रोष व्याप्त है। गोदाम में केवल एजीएम विनीता कुमारी और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर नियमित रूप से काम करते हैं। इसके बावजूद एक निजी व्यक्ति अनाज की लोडिंग-अनलोडिंग से लेकर कई अन्य काम करते हैं। इससे गोदाम की पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले पर एजीएम विनीता कुमारी ने कहा कि उक्त निजी कर्मी को उन्होंने अपनी सुविधा के लिए रखा है। स्थानीय लोगों ने एफसीआई मुख्यालय से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...