सहरसा, अक्टूबर 11 -- पतरघट, एक संवाददाता। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष आगामी विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवायें जाने के लिए गुरुवार की शाम थाना अध्यक्ष शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाके मरनमा, पीपरा, घोघनपट्टी, गोलमा, बथनाहा, लत्तीपुर सहित अन्य जगहों पर निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि 6 नवंबर को चुनाव होना है। जिसको लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी हैं। फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष ने आमजनों से जगह-जगह पर संवाद स्थापित कर पुलिस प्रशासन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वह बिना किसी डर तथा भय के अपने मत...