सीवान, अक्टूबर 12 -- लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। भयमुक्त मतदान को लेकर एसडीओ अनीता सिंह व एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में स्वतंत्र रूप से भय मुक्त होकर मतदान किए जाने का संदेश दिया। प्रखंड के मदारपुर से लेकर खवासपुर सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार शुक्ला ने बताया कि स्थानीय प्रशासन थाना क्षेत्र में स्वतंत्र व भय मुक्त मतदान किए जाने को लेकर हर संभव कार्रवाई कर रहा है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। किसी भी स्थिति में दबंगों की नहीं चलने वाली है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अति संवेदनशील मतदान केदो को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था ...