मुजफ्फर नगर, जून 12 -- जनपदवासियों के लिए इन दिनों की आग उगलती गर्मी का मौसम टॉर्चर भरा रहा। आसमान से आग बरस रही है और लू के थपेड़ों ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग भीषण गर्मी से पसीने से तरबतर हैं और घरों से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं। सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगती है और दोपहर होते-होते तो ऐसा लगता है मानो आसमान से लावा निकल रहा हो। सड़कों पर वीरानी छाई हुई है, क्योंकि लोग जानलेवा गर्मी और लू से बचने के लिए अपने घरों या वातानुकूलित स्थानों में दुबके रहने को मजबूर हैं। जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकल रहे हैं, वे रुमाल या गमछे से अपना चेहरा ढक कर चल रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ ही मिनटों में उनके कपड़े पसीने से भीग जा रहे हैं। हालांकि पिछले तीन दिन तापमान में बढ़ोत्तरी होने के बाद बुधवार को तापमान में कुछ गिरावट आ...