भभुआ, दिसम्बर 25 -- उखड़ी सड़क से आने-जाने में वाहन चालक और राहगीरों को हो रही परेशानी प्रशासन की उदासीनता पर नागरिकों में नाराजगी, टैक्स देने पर भी सुविधा नहीं (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर से सीवों जाने वाली नहर पथ की सड़क बदहाल हो चुकी है। सड़क इस कदर उखड़ गई है कि उस पर सुरक्षित पैदल चलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। छोटे वाहन हो या बड़े, सभी हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं। कई जगहों पर सड़क इतनी ज्यादा उखड़ी है कि अंधेरे में पता ही नहीं चलता कि कहां कितना गड्ढा है। बारिश के दिनों में सड़क और गड्ढों के बीच फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि आए दिन दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस नहर पथ के किनारे बसी कई कॉलोनियों के लोग भी इस बदहाल सड़क से त्रस्त हैं। कॉलोनी निवासी प्रकाश क...