भभुआ, सितम्बर 20 -- पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक पर भी बीच-बीच में लग रहा था जाम ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आनेवाले यात्रियों व राहगीरों को झेलनी पड़ी दिक्कत (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर डीडीसी आवास के समीप 33 हजार विद्युत प्रवाहित तार को अंडरग्राउंड करने के लिए चल रहे कार्य के कारण शनिवार की दोपहर 12 बजे आवागमन प्रभावित हुआ। सड़क पर भीषण जाम लग गया। ड्रिल मशीन से गड्ढा खोदे जाने के कारण सड़क वन-वे हो गई, जिससे अखलासपुर बस स्टैंड से लेकर एकता चौक और कुदरा बाईपास तक भीषण जाम लग गया। पटेल चौक और जेपी चौक पर भी जाम लगते रहा। गर्मी में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम यात्री घंटों जाम में फंसे रहे। चालक के हवाले वाहन छोड़ कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े, जबकि कुछ यात्रियों को मार्ग बदलना पड़ा। जाम के दौरा...