सुपौल, अगस्त 26 -- सरायगढ़ निज संवाददाता डीएम के नर्दिेश का आलोक में भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह और सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास की उपस्थिति में थाना परिसर में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर 2090.4 लीटर शराब का विनष्टीकरण कराया गया। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि कुल अलग-अलग 9 कांडों में बरामद किए गए देसी नेपाली शराब 2037.9 लीटर और 52.5 लीटर अंग्रेजी शराब का विन्ट्रिरीकरण कराया गया है। इस मौके पर एसआई रामराज सिंह, एएसआई मनु कुमार यादव, मुंशी रोशन कुमार, चौकीदार रूपेश कुमार, ओम कुमार,कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...