अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने सीएम धामी से मुलाकात की। भनोली में डिग्री कॉलेज खोलने की अपील की। बताया कि निर्माण के लिए लोग सौ नाली भूमि दान देने को तैयार हैं। इसके अलावा खाकर में हाईस्कूल के उच्चीकरण की भी मांग की। इस पर सीएम ने भनोली में डिग्री कॉलेज और खाकर इंटर कॉलेज उच्चीकरण का आश्वासन दिया। कॉलेज मिलने से यहां के युवाओं को अन्यत्र नहीं जाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...