अल्मोड़ा, दिसम्बर 27 -- वन रैंज जौरासी की ओर से भनोटिया में भी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। छह दिन पूर्व भनोटिया में दो मवेशियों को गुलदार ने मार दिया था। गुलदार गांव में जगह-जगह देखा जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने शनिवार को पिंजरा लगाया। रेंजर उमेश चंद्र पांडे ने बताया कि लगातार भनोटिया आदि क्षेत्रों में गश्त करने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...