चतरा, जून 7 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भद्रकाली कीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में कृतन मंडली रामजानकी मंदिर के समीप तिरुपति बालाजी के मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन योगगुरू सन्यासी शंकर चंद्रवंशी में यजमान के रूप में उपस्थित थे। कृतन सेवा समिति के भक्तों ने कहा कि स्थानीय नागरिकों व श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया ताकि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण पूरा कराया जा सके। निर्माण पूरा होने के बाद विधि वध रूप से मंदिर में श्री बालाजी भगवान की प्राण प्रतिष्ठता कराई जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी उपस्थित हुए उन्होंने भूमि पूजन में भाग लेकर कहा कि बहुत अच्छा लगा यह जानकर की आज बालाजी मन्दिर निर्माण के लिए भू...