भदोही, अक्टूबर 12 -- भदोही, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भदोही को छोटा मत समझिए। यह प्रदेश और देश की आर्थिक ताकत का प्रतीक है। 2014 से पहले यह उद्योग लगभग मृतप्राय हो चुका था, लेकिन आज यह यूपी की पहचान बन चुका है। दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भदोही की कालीनों के विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। वह शनिवार को 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले और चौथे कारपेट एक्सपो के शुभारंभ अवास पर बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग केवल व्यापार नहीं है। यह हमारे कारीगरों और हस्तशिल्पियों की जीवंत परंपरा है। आज यह उद्योग 25 से 30 लाख लोगों को रोजगार देता है और हर साल करीब 17 हजार करोड़ रुपए का निर्यात करता है। महिला स्वावलंबन का यह सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। सरकार का प्रयास है क...