हापुड़, जनवरी 11 -- भदस्याना में आगामी 10 फरवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को आलमनगर गांव स्थित वृद्ध आश्रम में क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान हिंदू सम्मेलन की आयोजन समिति का गठन किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सेहल गांव स्थित प्राचीन कुटिया के प्रमुख स्वामी महेश योगी जी को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं आयोजन समिति के संरक्षक के रूप में लहड़रा निवासी रिशाल सिंह हवलदार, पूर्व प्रधानाचार्य मेघराज सिंह, छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय की प्रधानाचार्या गौरी शर्मा एवं महिपाल सिंह को मनोनीत किया गया।आयोजन समिति के अध्यक्ष स्वामी महेश योगी जी ने बताया कि विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन 10 फरवरी को भदस्याना स्थित स...