भागलपुर, मई 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में युवक द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के विवाद में युवक ने जहर खाया है। पत्नी गुस्से में आकर मायके चली गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहर खाने की जानकारी पर परिजनों ने उसे बिना पुलिस को जानकारी दिए मायागंज ले गये। बताया जाता है कि युवक कि स्थिति घर में ही बिगड़ चुकी थी। मधुसूदनपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी ने इस मामले कि जानकारी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...