सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- सुलतानपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूूमि विवाद की रंजिश में मारपीट में घायल दो लोगों की मौत हो गई। नगर कोतवाली के करौंदिया देहात चुनहा मोहल्ले में चाचा-भतीजे के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई। इसमें चाचा और चाची दोनों घायल हुए। उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई, जबकि चाची को लखनऊ रेफर किया गया। दूसरी ओर धनपतगंज थाने के बसंतपुर गांव में भी भूमि विवाद में पिटाई से घायल की लखनऊ में मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदिया देहात चुनहा में शनिवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर हैदर अब्बास (55) का अपने भतीजे से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर चाचा और भतीजे के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान भतीजे ने चाचा पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। इस दौरान बचाने आई चाची (हैदर अब्बास की पत्नी) अफरोज बानो को भी भतीजे ने बुरी तरह प...