मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- भतीजे की हत्या में गवाही देने के लिए शुक्रवार को कोर्ट पहुंचे चाचा को आरोपियों ने धमकाया और गवाही न देने का दवाब बनाया। पीड़ित की तहरीर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। काजीपुरा वार्ड नंबर 10 निवासी कृपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 31 अप्रैल को उनके भतीजे की हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित कृपाल सिंह के अनुसार बीते गुरुवार को वह मुकदमे में गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचे। आरोप है कि कोर्ट के बाहर पहले से मौजूद आरोपी अजीत और अनिल निवासी गांव कुचावली थाना छजलैट ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए गवाही न देने का दबाव बनाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने गवाही दी तो उन्हें भी मार दिया जाएगा। इस संब...