सीतापुर, दिसम्बर 31 -- बिसवां देहात, संवाददाता। बिसवां इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां चाचा ने 10 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। तबियत बिगड़ने पर मासूम ने मां को अपनी आपबीती बताई। तहरीर पर बिसवां पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बिसवां निवासी पीड़िता की के मुताबिक मंगलवार रात में 10 वर्षीय बेटी पड़ोस में रह रही चाचा के घर आटा देने गई थी। इसके बाद चाचा उसे बहाने से कुछ दूरी पर स्थित बंद पड़े घर में ले गया। वहां चाचा ने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने पर बच्ची गुमसुम थी। रात में बेटी की तबियत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने पर परिवार वालों ने पूछा तो उसने चाचा की करतूत बताई। जिसे सुन परिवार वालों के होश उड़ गए। वह शिकायत करने चाचा के घर पहुंचे तब तक वह भाग चुका था। परिवार वालों ने पुलि...