अल्मोड़ा, जून 15 -- अल्मोडा। नर्मदेयश्वर शिवालय रानीधारा में अखण्ड रामायण का समापन्न। शिवालय में बीते शनिवार को अखण्ड रामायण पाठ का प्रारम्भ हुआ था। रविवार को समापन्न में भक्तों ने पूजा, हवन कर की विश्व के लिए मंगलकामनाए करी। सैकडो भक्तो ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में रामायण का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का संदेश अपनाना ही रामायण को अपनाने के समान है। यहां कमला दरवाल, नरेन्द्र सिंह दरवाल, वीरेन्द्र सिंह, त्रिलोचन जोशी, अरूण पंत, विजय जोशी, संदीप, डी पी जोशी, मोहन सिंह, पंकज आलमी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...