फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा कॉलोनी स्थित वर्कशॉप के अंदर जल रही भट्ठी फटने से झुलसी महिला कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि उसके आठ माह के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने इस मामले में वर्कशॉप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कृष्णा कॉलोनी निवासी मृतक महिला के पति हरि श्याम ने पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-58 थाना पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शशि बाबा इंटर प्राइजेज वर्कशाप में कार्य करती थीं। उनका आरोप है कि वर्कशॉप मालिक संतोष तिवारी ने दबाव बनाकर खराब पड़ी गैस भट्ठी को पत्नी से जबरन चलवाया। ऐसा न करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। 15 सितंबर को जब महिला ने गैस भटटी चलाई तो यह फट गई। जिससे वह और आठ माह का बेटा झुलस गए। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवा...