नवादा, जनवरी 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस का शराब की तस्करी, बिक्री व निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर व्यापक पैमाने पर चल रही एक शराब भट्टी को विनष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस ने शराब व उपकरणों के साथ शराब तस्करों समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके से 44 लीटर देसी तैयार देसी महुआ शराब व 230 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी महुआ शराब बरामद किया। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने सिरदला थाना क्षेत्र के रबियो गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही एक देसी महुआ शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से 42 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। जबकि 230 लीटर के करीब अर्द्धनिर्मित देसी महुआ शराब मौके पर ही...