जहानाबाद, जनवरी 13 -- छापेमारी में निर्मित शराब जब्त, एक अपहृता बरामद आर्म्स एक्ट व एससी- एसटी मामले के आरोपित समेत कांडों में वांछित पांच लोग पकड़े गए हैं जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले में शराब के धंधेबाजों और आपराधिक मामलों में फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी की जा रही है। शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार जिसमें शराब मामले के दो लोग शामिल हैं। आर्म्स एक्ट व एससी- एसटी मामले के आरोपित समेत कांडों में वांछित पांच लोग पकड़े गए हैं। पुलिस कर्मियों ने सर्च अभियान के दौरान एक अड्डे पर बनाई गई भट्ठी को तोड़ा और वहां रखी तकरीबन 550 किलो जावा महुआ नष्ट कर 25 लीटर निर्मित शराब जप्त की। इस दौरान पुलिस...