जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर और घोसी थाने की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी के क्रम में दो स्थानों पर सर्च अभियान के दौरान शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी और करीब साढ़े चार क्विंटल जावा महुआ जप्त कर उसे विनष्ट किया। इस दौरान नगर थाने की पुलिस ने सूरज कुमार और घोसी थाने की पुलिस ने सनी कुमार नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। शराब के मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है। खबर के अनुसार धंधेबाजों ने खेत बधार में महुआ शराब बनाने के लिए ड्रम और जर्किनो में करीब 450 किलो जावा महुआ छुपा कर रखा था जिसे जप्त कर नष्ट किया गया। इस दौरान एक भट्ठी मिली, उसे भी तोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...