शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर, संवाददाता। थाना तिलहर क्षेत्र के गांव गोपालपुर ठठियूरा में रविवार को भट्टा स्वामी सन्नी उर्फ विरास गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सन्नी के छोटे भाई विपिन कुमार ने तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि सन्नी करीब 15 वर्षों से महमूद खान, नदीम खान, नहीम खान और आतिफ के साथ पार्टनरशिप में ईंट भट्टा चला रहे थे। इस दौरान सन्नी पर लगभग 50 लाख रुपए का लेनदेन लंबित था। मामले में सोमवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार की सुबह सन्नी घर से पत्नी सोनम और परिवार के अन्य सदस्यों को बताते हुए भट्टे का हिसाब बराबर करने गया। दोपहर बाद पत्नी ने उन्हें फोन किया, लेकिन बात अधूरी रह गई और कॉल कट गई। पूरे परिवार ने कई बार संपर...