मधुबनी, सितम्बर 15 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में आखिर पोषण शक्ति योजना से बच्चों को मिलने वाला दोपहर का भोजन नाश्ता एमडीएम चालू हो गया। यहां नए और पुराने एचएम में प्रभार नहीं होने के कारण एमडीएम को बंद कर दिया गया। इसके लिए नए एचएम ने एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। तब साधन सेवी के मौखिक आदेश से एमडीएम संचालन हुआ। लेकिन प्रभार होने में विलंब के बाद एमडीएम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इसके लिए नए एचएम ने बीईओ को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। तब बीईओ ने एचएम को दिशा निर्देश देकर रुके हुए एमडीएम को संचालित कराया। वर्तमान एचएम हीरा कुमारी ने बीईओ को अवगत कराया। प्रभार में सिर्फ सूचना, छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी और मुहर दिया गया है। स्कूल में शौचालय, बाउंड्री, किचेन, हैडपंप की सुविधा...