गुमला, अगस्त 29 -- कामडारा। बसिया थाना क्षेत्र के ईटाम गांव का 12 वर्षीय बालक ख्रीस्टोफर कोनगाड़ी खेलते-खेलते बीते रविवार अचानक लापता हो गया था। भटकते-भटकते वह कामडारा प्रखंड के सरिता पंचायत के हांजड़ा और फिर बकसपुर गांव पहुंच गया। सड़क पर भटकते देख ग्रामीणों ने पहले उसे भोजन कराया और अपने घर पर रखा। तत्पश्चात पंचायत मुखिया बिरेन्द्र सुरीन को सूचना दी। मामले की जानकारी बसिया की जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग को दी गई। उन्होने बालक के परिजनों को सूचित किया। गुरुवार को बसंती डुंगडुंग बालक के माता-पिता को लेकर बकसपुर पहुंचीं और मुखिया बिरेन्द्र सुरीन एवं उपमुखिया देवनाथ ओहदार की मौजूदगी में बालक को सौंपा गया।अपने पुत्र को पाकर माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों ने बालक को सुरक्षित रखने वाले ग्रामीणों और सहयोगी जनप्रतिनिधियों का आ...