दरभंगा, जनवरी 25 -- सिंहवाड़ा। प्रखंड की निस्ता पंचायत के भजौरा में 30 वर्षीय विवाहिता की मौत से गांव में मातम पसर गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका संतोष सहनी की पत्नी पूनम कुमारी की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। एसएफएल की टीम मे भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मृतका के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। 10 वर्ष पूर्व मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के कटैया निवासी दिनेश सहनी की पुत्री पूनम कुमारी का विवाह भजौरा में संतोष सहनी के साथ हुआ था। उसे दो छोटे-छोटे पुत्र भी हैं। मधुबनी से पहुंची मृतका की मां निर्मला देवी व चाचा ललित सहनी ने बताया कि पुनम की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। पारिवारिक कलह के कारण वह पतौना में अपनी मां...