प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से माघ मेला में मंडल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में मंगलवार शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राज रसिया व रवि शंकर ग्रुप ने भजन की प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे लोगों को रवि शंकर ग्रुप के भजन ने भाव विभोर कर दिया। प्रदर्शनी में खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों की ओर से 210 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें कई प्रदेशों के उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल लेखा परिक्षक राकेश मोहन गुप्ता, सुनील कुमार, महेन्द कुशवाहा, आशीष यादव, अनुज द्विवेदी, राम लाल, दिनेश दुबे, आशुतोष कुमार, हिमांशु यादव, सूर्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...