अमरोहा, सितम्बर 1 -- हसनपुर, संवाददाता। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में मोहल्ला कायस्थान के गणेश चौक पर स्थापित गणपति की मूर्ति के पंडाल में शनिवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्त गणपति के भजनों पर जमकर झूमे। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ समिति पदाधिकारी द्वारा रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति की विधि-विधान से पूजन कर किया गया। भजन संध्या में राहुल दीवाना द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से गणेश वंदना, गुरु वंदना, मां शारदा वंदना एवं भगवान शंकर के भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद चांदपुर से आए भजन गायक श्रीकांत कोहली ने भजन के माध्यम से भगवान गणपति की महिमा का बखान किया। देवा हो देवा गणपति देवा, राम जी की सेना चली आदि भजनों पर भक्त झूमने को मजबूर हो गए। भजन संध्या के अंत में भगवान गणेश की आरत...