बरेली, सितम्बर 12 -- जागरण पार्टी की नाबालिग भजन गायिका को एक युवक अपने साथी ढाबा मालिक के साथ मिलकर नैनीताल ले गया। वहां होटल के एक कमरे में उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की। गायिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी जागरण पार्टी में भजन गायिका का काम करती है। कस्बे का महेश सावरिया भी जागरण पार्टी में ढोलक बजाने का काम करता है। पांच सितंबर को महेश किशोरी के घर पहुंचा और उसकी मां से कहा कि एक जागरण का आर्डर मिला है। बेटी को भेज दो। जिस पर किशोरी की मां ने बेटी को महेश के साथ भेज दिया। महेश किशोरी को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव कलापुर में पीलीभीत रोड पर स्थित मोंगा ढाबा के मालिक सत्यवीर के साथ कार में बैठाकर नैनीताल ले गया। ...