सहरसा, अगस्त 27 -- कहरा, एक संवाददाता। संत लक्ष्मीनाथ कुटी परिसर में जन्माष्टमी मेला को राज्यकीय दर्जा मिलने के बाद प्रथम बार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार शाम आयोजित एक दिवसीय संगीत कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भजन कार्यक्रम का काफी लुत्फ उठाया। गायिका कल्पना पटवारी ने हमसे भंगिया पिसाई ना ए गणेश के पापा, जेकर नाथ भोले नाथ वो अनाथ कैसे होइ सहित एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कल्पना पटवारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के अध्यक्ष पूर्व मुखिया धनंजय झा ने गोसाई जी के भजन संग्रह गीतावली भेंट किया। शांतिपूर्ण माहोल में कार्यक्रम संचालित करवाने के लिए बनगांव थाना के प्रथम महिला थाना...