लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- नवरात्र के अवसर पर रमियाबेहड़ में रविवार को भक्तिमय माहौल के बीच 22वें नवदुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ निकली विशाल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी। सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मां दुर्गा के जयकारों से पूरा कस्बा भक्तिमय हो उठा। पूजा पंडाल में प्रतिदिन सुबह व शाम को मां की आरती और भोग के बाद रात्रि में भजन संध्या और झांकियों का कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजक समिति ने बताया कि एक अक्तूबर की रात पीलीभीत की सुप्रसिद्ध गोविंद जागरण पार्टी द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में राकेश मोहन तिवारी, पूर्व प्रधान निशा वर्मा, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि बिलाल अहमद, सरोज जायसवाल, गुरचरन नेता, शिवराज राज, अमेरिका जायसवाल एवं कल्लू यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्...