रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार की ओर से आयोजित नवम श्री श्याम फागुन महोत्सव का शुभारंभ संध्या 5 बजे श्री मारवाड़ी धर्मशाला के विशाल प्रांगण में अत्यंत व्यवस्थित और भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई, जहां बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया ने श्याम चौरासी कर अपने सुमधुर भजनों से महोत्सव का विधिवत आगाज किया। इसके पश्चात श्री श्याम परिवार तुलसी धाम संस्था, कोलकाता के 15 सदस्यीय दल और श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, हजारीबाग के सदस्यों ने बाबा श्याम को एक से बढ़कर एक मधुर भजन अर्पित किए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पवन शर्मा, मदन सोनी और किशन गोयल (रांची) ने भी अपने भावपूर्ण भजनों के माध्यम से बाबा से अरदास...