अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण महोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। भगवा ओढ़े हजारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब धर्ममय वातावरण रचता दिखा। मां काली का दिव्य स्वरूप, हाथों में तलवार थामे उनके भक्तों का अद्वितीय प्रदर्शन, मां भगवती और भोलेनाथ की मनोहारी झांकियों ने वातावरण को पावन बना दिया। डमरू की गूंज और शंखनाद से गली-गली गूंज उठी। पगड़ी धारण किए हुए श्रद्धालु 'हर-हर महादेव और 'जय मां भवानी के जयकारों से आकाश को गुंजायमान करते हुए भक्ति की धारा बहा रहे थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण में संतों के आशीर्वाद और भारत माता, भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य वक्ता व विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता राजे...