नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- मुंबई से नासिक करीब 190 किमी दूर है। और, यहीं से कुछ दूरी पर बनी है अंजनेरी की पहाड़ियां। जिसे भगवान हनुमान का जन्मस्थल माना जाता है। ये पहाड़ियां हनुमान की माता अंजना ने नाम पर हैं। ये जगह बेहद खूबसूरत है और धार्मिक महत्व के साथ ही इस जगह का ट्रैवल पर्पज से भी महत्व है। यहां पर सुंदर झीलों, किलों के साथ ही ट्रैकिंग का रास्ता भी है। तो एडवेंचर के शौकीन लोगों के साथ ही भगवान हनुमान की जन्मस्थली के दर्शन के लिए भी लोग इस गांव में पहुंचते हैं।कहां बना है अंजनेरी गांव नासिक से त्र्यंबकेश्वर जाने के रास्ते पर करीब 20 किमी चलकर अंजनेरी की पहाड़ियां बनी है। अधिकतर टूरिस्ट जो भगवान शिव के दर्शन करने त्र्यंबकेश्वर दर्शन करने जाते हैं वो बीच में एक दिन इन पहाड़ियों के भी दर्शन करने और भगवान हनुमान का आशीर्वाद पाने रुकते हैं...