लोहरदगा, जनवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा कचहरी मोड़ स्थित देवस्थल मंदिर प्रांगण में रविवार को सूर्य सप्तमी सह अचला सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान सूर्य का विधिवत पूजन और हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें पुरोहित की भूमिका आचार्य पंडित वंशीधर मिश्र और मुख्य यजमान की भूमिका चन्दन कुमार मिश्र ने निभाई। इस अवसर पर आचार्य वंशीधर ने सूर्य सप्तमी के बारे में बताते हुए कहा कि आज का दिन अचल अर्थात अति पावन दिवस है। आज के दिन ही भगवान सूर्य ने आदित्य के रूप में जन्म लिया था। आज का किया हुआ यज्ञ, पूजन, दान और सत्कार्य का अखंड फल मिलता है। सभी को नियमित रूप से भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए। कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृष्णकांत मिश्र, विभाकर पाठक, विश्वनाथ पाठक, अभिमन्यु मि...